scorecardresearch
 

कटरीना कैफ का हुआ वॉर्डरोब मालफंक्‍शन

कटरीना और आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्‍म 'धूम-3' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है. हाल ही में फिल्‍म के टाइटल ट्रैक लॉन्‍च के मौके पर कटरीना का वॉर्डरोब मालफंक्‍शन हो गया.

Advertisement
X

कटरीना और आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्‍म 'धूम-3' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है. हाल ही में फिल्‍म के टाइटल ट्रैक लॉन्‍च के मौके पर कटरीना का वॉर्डरोब मालफंक्‍शन हो गया.

Advertisement

इस इवेंट में कटरीना ने शॉर्ट पिंक ड्रेस और ब्‍लैक हील्‍स पहनी थी. उन्‍हें एक ऊंचे स्‍टूल पर बैठना था, लेकिन इसी दौरान उनकी फ्रॉक हवा से उड़ी और उनका वॉर्डरोब मालफंक्‍शन हो गया.

कटरीना के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले फिल्‍म 'जब तक है जान' के प्रमोशन के दौरान उनके शॉर्ट क्रीम ड्रेस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था.

फिल्‍म 'एक था टाइगर' में भी उनके साथ वॉर्डरोब मालफंक्‍शन हुआ, जब उन्‍हें शॉर्ट स्‍कर्ट पहनकर साइकिल चलानी थी.

Advertisement
Advertisement