scorecardresearch
 

भारत की शूटिंग खत्म, कटरीना ने शेयर की सलमान खान संग स्पेशल तस्वीर

निर्देशक अली अब्बास जफर और सलमान एक बार फिर बड़े पर्दे पर भारत के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. फिल्म 5 जून को ईद पर रिलीज होगी.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और सलमान खान
कटरीना कैफ और सलमान खान

Advertisement

डायरेक्टर अली अब्बास जफर और सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म भारत के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. कटरीना फिल्म में सलमान खान के अपोजिट हैं. फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी. भारत की शूटिंग खत्म हो गई है. कटरीना ने खुद इसकी जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान के साथ एक फोटो शेयर की है.

कटरीना ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- "भारत की शूटिंग खत्म. ये मेरे लिए सबसे अविश्वसनीय और रोमांचक किरदार है. इस फिल्म को बनाने की पूरी प्रक्रिया इतनी प्रेरणादायक रही है.. धन्यवाद @aliabbaszafar और @beingsalmahhan @atulreellife...सबसे अच्छे लड़के और अलवीरा खान (सबसे अच्छी लड़की). ”

बता दें कि भारत दक्षिण कोरियन फिल्म "ओड टू माय फादर" पर बेस्ड है. यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी. साउथ कोरिया में यह तीसरी सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी थी.

Advertisement

View this post on Instagram

And that’s a Picture wrap on Bharat🌟🌟🌟🌝its been the most incredible & exciting character for me, the whole process of making this film has been so inspiring .....thank u @aliabbaszafar and @beingsalmankhan @atulreellife ..the bestest boys 💕and Alvira khan ( the bestest girl)

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

🌝

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

ओन सेट 4 भारत

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

🦋Famously filmfare with my dear @jiteshpillaai ❤️

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान, अतुल अग्निहोत्री, भूषण कुमार, अलविरा खान अग्निहोत्री और कृष्ण कुमार कर रहे हैं. फिल्म का टीजर 25 जनवरी को रिलीज किया जा चुका है. टीजर में सलमान के कई अलग अलग लुक्स देखने को मिले थे. टीजर को खूब पसंद किया गया था.

बता दें कि कटरीना और सलमान की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. इससे पहले दोनों साथ में टाइगर जिंदा है में नजर आए थे. फिल्म को अली अब्बास ने ही डायरेक्ट किया था.

Advertisement
Advertisement