कैटरीना कैफ को सलमान खान की सबसे आदर्श पत्नी के रूप में चुना गया है. एक मैट्रोमॉनियल वेबसाइट द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक 68.84 लोगों ने कैटरीना को सलमान के लिए सबसे उपयुक्त पत्नी चुना है.
वेबसाइट 'शादी डॉट कॉम' द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक 21,000 लोगों में से लगभग 70 फीसदी ने माना कि कैटरीना (28) सलमान (47) के लिए सबसे आदर्श पत्नी साबित होंगी.
इस सर्वेक्षण में शामिल 62 फीसदी भारतीय मर्द चाहते हैं कि सलमान कभी शादी न करें जबकि 60.37 फीसदी महिलाएं चाहती हैं कि सलमान जल्द से जल्द विवाह बंधन में बंध जाएं.