बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान की पर्सनेलिटी का कुछ तो जादू है जो उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स किसी न किसी बहाने उनसे बार-बार टकराती हैं.
संगीता बिजलानी से लेकर कटरीना कैफ तक यह किस्सा कई बार दोहराया गया है. जी हां, रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद कटरीना ने सलमान खान के परिवार से करीबी बढ़ाना शुरू कर दिया है. सूत्रों की मानें तो कैट जल्दी ही सलमान की बहन अर्पिता के बेबी शॉवर में भी नजर आएंगी.
पहले भी सलमान और कटरीना का ब्रेकअप होने के बावजूद अर्पिता ने कटरीन को अपनी शादी का न्योता भेजा था. हो सकता है कटरीना के इस यू-टर्न से यूलिया वंतूर थोड़ी टेंशन में आ गई हों, जो हाल-फिलहाल में सलमान के साथ रिलेशनशिप में हैं.
खैर जो भी हो, फैन्स इस बात से बेहद खुश हैं कि सलमान और कैट की फिर से दोस्ती हो गई है. 'बिग बॉस सीजन 9' के सेट पर भी जब दोनों एक साथ नजर आए तो काफी जोक्स शेयर किए और बीते दिनों को याद किया. अर्पिता के जिस बेबी शॉवर सेरेमनी में कैट शामिल होंगी, वो सेरेमनी रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित 'ताज लैंड्स एंड' में होगी.