बॉलीवुड में भले ही कैटरीना कैफ को कामयाबी का दूसरा नाम समझा जाता हो और प्रोड्यूसर्स की चेहती अदाकारा बन गयी हों लेकिन मायानगरी की यह शोख हसीना आने वाली फिल्म ‘तीस मार खान’ में आइटम गर्ल बनने जा रही हैं.
फराह खान की इस फिल्म में कैटरीना की जोड़ीदार बनें हैं अक्षय. कैट पहले भी 'नमस्ते लंदन', 'वेलकम', 'सिंह इज किंग' और हाल ही में रिलीज हुई ‘दे दना दन’ में अक्षय के साथ काम कर चुकी हैं. फराह के पति और ‘तीस मार खान’ के निर्माता शीरीष कुंदेर कहते हैं ‘‘हां, कैटरीना इस फिल्म में आइटम गर्ल की भूमिका करने जा रही है. फिलहाल मैं इससे ज्यादा कुछ भी खुलासा नहीं कर सकता.’’
‘बूम’ में सुपरमॉडल, ‘दे दना दन’ में एक धनवान लड़की और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में पड़ोस की लड़की का किरादार निभाने वाली कैटरीना अपने करियर में पहली बार आइटम गर्ल बनने जा रही हैं.