scorecardresearch
 

IPL क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी कटरीना, मिलेगी इतनी रकम

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

27 मई को आईपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला होगा. क्लोजिंग सेरेमनी में सलमान खान, जैकलीन परफॉर्म करने वाले हैं. इस लिस्ट में एक नया नाम सामने आया है. खबर है कि कटरीना कैफ भी IPL की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी.

सूत्रों का कहना है कि कटरीना IPL के समापन कार्यक्रम में 10 मिनट की परफॉर्मेंस देंगी. वे अपने ब्लॉकबस्टर गानों पर डांस करेंगी जिसमें 'टाइगर जिंदा है' का सुपरहिट सॉन्ग 'स्वैग से स्वागत' भी शामिल होगा.

फैंस को IPL फिनाले पार्टी देंगे रेस 3 स्टार सलमान-जैकलीन

अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर कटरीना डांस रिहर्सल कर रही हैं. खबरें तो ऐसी भी हैं कि एक्ट्रेस को 10 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए मोटी रकम ऑफर की गई है. बता दें, कटरीना कैफ ने 2106 में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था. उस दौरान एक्ट्रेस के धमाकेदार डांस के अलावा उनके एब्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement

बता दें, फिनाले को शानदार बनाने के लिए पहली बार सलमान खान और जैकलीन की जोड़ी फैंस को आईपीएल पार्टी देते नजर आएगी. इस शो को स्टारप्लस पर दिखाया जाएगा. ये शो आईपीएल फिनाले से दो घंटे पहले टेलीकास्ट होगा, जिसका नाम होगा 'क्रिकेट फिनाले पार्टी तो बनती है'.

2 घंटे के लिए वसूलेंगे 1 करोड़, पहली बार IPL शो होस्ट करेंगे रणबीर

वहीं रणबीर कपूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फिनाले से पहले दो घंटे के एक 'प्रील्यूड' की मेजबानी करेंगे. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर पहली बार होस्ट‍िंग के एक करोड़ रुपये फीस लेंगे.

Advertisement
Advertisement