बीते दिनों खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की जिंदगी पर बन रही फिल्म में रणवीर सिंह उनका रोल निभाएंगे. इसके बाद सस्पेंस इस बात पर था कि फिल्म में कपिल की पत्नी का रोल किस एक्ट्रेस को मिलेगा. अब सुनने में आया है कि कपिल देव की पत्नी रोमी देव का ये रोल कटरीना कैफ करेंगी.
बता दें कि कबीर खान इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं. कटरीना को फिल्ममेकर कबीर खान की पसंदीदा एक्ट्रेसेज में गिना जाता है. वह न्यूयॉर्क, एक था टाइगर और फैंटम जैसी फिल्में कटरीना के साथ कर चुके हैं. अगर कटरीना इस फिल्म में रणवीर के साथ नजर आती हैं, तो ये दोनों की साथ में पहली फिल्म होगी.
रणवीर सिंह बनेंगे कपिल देव, 1983 वर्ल्ड कप पर बन रही है फिल्म
डीएनए की खबर के मुताबिक कबीर ने अभी किसी लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं किया है. फिल्म से जुड़ी दो अन्य एक्ट्रेसेज का नाम फाइनल कर लिया गया है. इनमें से एक नया चेहरा है.कपिल देव की पत्नी के रोल के लिए काफी हद कर कटरीना का नाम फाइनल माना जा रहा है.
बता दें, 1983 में भारत ने लार्ड्स के मैदान पर वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. 1983 वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट का सबसे शानदार पल है, इस यादगार पल को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए लोग उत्साहित होंगे. अब इसमें रणवीर सिंह और कटरीना की जोड़ी दिखेगी, तो ये दर्शकों के लिए सोने पर सुहागा जैसे होगा.
आखिर क्यों कटरीना से नहीं हट रही सलमान खान की नजर, जानें वजह
बता दें, कटरीना की आने वाली फिल्म है- 'टाइगर जिंदा है' . ये फिल्म साल 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में लंबे अरसे बाद सलमान और कटरीना की जोड़ी देखने को मिलेगी. अली अब्बास की यह फिल्म एक्शन का डबल डोज देगी. माना जा रहा है कि इस बार फिल्म के एक्शन और स्टंट पिछली रिलीज एक था टाइगर से कई गुना बेहतर होंगे. फिल्म में सलमान खान रॉ एजेंट और कटरीना आईएसआई एजेंट के रूप में दिखाई देंगी. यह फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी.