एक्ट्रेस कटरीना कैफ आज यानी 27 अप्रैल को कुछ खास करने वाली हैं. उन्होंने फेसबुक पर एक फोटो शेयर कर यह जानकारी दी.
अब कटरीना क्या शेयर करने वाली हैं, यह तो नहीं पता लेकिन इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि कटरीना अपनी आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' को लेकर कुछ अनाउंस करने वाली हैं, तो कुछ लोग यह सोच रहे हैं कि कटरीना अपने नए घर का पता बताने वाली हैं.
कटरीना-श्रद्धा ने किसकी वजह से पार्टी में किया एक-दूसरे को इग्नोर!
दरअसल रविवार को कटरीना ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो नए घर में शिफ्ट होने वाली हैं. उन्होंने अपने फैंस से कहा था कि अगर वो अपने घर का पता शेयर करेंगी तो क्या आपलोग आएंगे? कटरीना के इस पोस्ट को लेकर ही लोग सोच रहे हैं कि वो कल अपने नए घर का पता बताएंगी.
बता दें कि कटरीना जब रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं, तो दोनों एक ही घर में रहते थे. लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. ब्रेकअप के बाद रणबीर तो दूसरे घर में शिफ्ट हो गए लेकिन कटरीना अभी वहीं रह रही थीं. करीब एक साल से कटरीना नए घर की तलाश में थीं और अब वो जल्द ही अपने नए आशिआने में शिफ्ट भी होने वाली हैं.
फिल्मों की बात करें तो कटरीना, रणबीर के साथ अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.