रणबीर और कटरीना कपूर के बीच का झगड़ा खत्म हो गया है और अभी भी दोनों प्यार में है. तभी तो एकदूसरे के साथ वक्त बिताने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बार श्रीलंका में दोनों साथ-साथ रहे.
रणबीर और प्रियंका साथ रहने के लिए अब एक दूसरे की शूटिंग लोकेशन में भी जाने लगे हैं. दरअसल, रणबीर कपूर फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' की शूटिंग के लिए श्रीलंका में शूटिंग कर रहे थे, तो कटरीना भी सीधा फ्लाइट लेकर वहां पहुंच गईं, जिससे ज्यादा से ज्यादा वक्त रणबीर के साथ बिता सके.
सूत्रों के मुताबिक रितिक रोशन फिल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग में व्यस्त थे, इस दौरान कटरीना के साथ समय था. फिर क्या था बिना जरा भी देर किए कटरीना श्रीलंका रणबीर के पास पहुंच गई. वहां रणबीर अपनी आने वाली फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' के लिए अनुष्का शर्मा के साथ शूटिंग कर रहे हैं.
अब कोई भी लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना पसंद करती है, तो कटरीना इनसे अलग नहीं है. तभी तो दिल्ली के होटल में बोर होने की बजाय उन्हें श्रीलंका में रणबीर के साथ वक्त बिताना सही लगा. कटरीना 1 मार्च को दिल्ली से कोलंबो पहुंचीं और 4 मार्च को दोबारा दिल्ली शूटिंग के लिए पहुंच गईं.