scorecardresearch
 

क्या सलमान खान की भारत के बाद हॉरर फिल्म में काम करेंगी कटरीना कैफ?

कटरीना कैफ फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. कटरीना कैफ और अली अब्बास जफर अच्छे दोस्त भी है.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान उनके अपोजिट रोल में हैं. कटरीना कैफ और अली अब्बास जफर अच्छे दोस्त भी है. दोनों ने साथ में टाइगर जिंदा है और मेरे ब्रदर की दुल्हन में काम किया है. एक चैट शो में कटरीना से पूछा गया कि आखिर उन्होंने कौन से जॉनर की फिल्मों में एक्टिंग नहीं की है. इसके जवाब में कटरीना ने बिना देर किए कहा-'हॉरर'.

इसी सवाल के जवाब में अली अब्बास जफर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैंने कटरीना के लिए एक हॉरर फिल्म लिखी है.'' हालांकि, अब्बास ने ये मजाक में कहा, उनका अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है. इसकी आधिकारिक कोई घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि भारत 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का बजट तकरीबन 60 करोड़ रुपये हैं.

Advertisement

फिल्म में सलमान के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को खूब सराहा गया था.

View this post on Instagram

ओन सेट 4 भारत

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

☀️

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

इन एंड आउट अव फ़ोकस 🦋

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

🦋Famously filmfare with my dear @jiteshpillaai ❤️

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

सलमान-कटरीना की ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई साउथ कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर का हिंदी रीमेक है. ऑरिजनल फिल्म को निर्देशक यून जे क्यून ने डायरेक्ट किया था.

हाल ही में कटरीना ने भारत के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में कटरीना कर्ली हेयर में नजर आई थी. उन्होंने साड़ी पहनी थी. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में कटरीना ने लिखा, "ऑन सेट 4 भारत."

Advertisement
Advertisement