scorecardresearch
 

कटरीना कैफ ने अर्जुन कपूर को किया ट्रोल, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

पिछले कुछ समय से अर्जुन, कटरीना की फोटोज पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे थे और अब कटरीना ने अपना बदला ले लिया है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-अर्जुन कपूर
कटरीना कैफ-अर्जुन कपूर

Advertisement

अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ के बीच इंस्टाग्राम पर होने वाली मस्ती किसी से नहीं छिपी है. ये दोनों एक्टर्स अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते हैं. अर्जुन की फोटोज पर कटरीना कमेंट करती हैं तो अर्जुन भी कटरीना को डायलॉग मारने में पीछे नहीं रहते.

पिछले कुछ समय से अर्जुन, कटरीना की फोटोज पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करते आ रहे थे और अब कटरीना ने अपना बदला ले लिया है. अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की, जिसमें वे सिर पर हाथ रखे कुछ सोच रहे हैं. ऐसे में कटरीना ने उनकी फोटो पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की.

View this post on Instagram

⏮️

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

Advertisement

अर्जुन हुए ट्रोल

आंखों पर चश्मा लगाए अर्जुन की ये फोटो काफी अच्छी है. कटरीना ने इसपर कमेंट किया, 'क्या हुआ, तुमसे कुछ खो गया है क्या?' इस बात का अर्जुन ने भी मजेदार दिया. उन्होंने कहा, 'कटरीना कैफ मुझसे तुम्हारा फोन नंबर खो गया है. यहां भेजो ना.'

बता दें कि अर्जुन कपूर ने कई मौकों पर कटरीना को ट्रोल किया है. कटरीना के वेकेशन की फोटो पर अर्जुन ने कमेंट किया था, 'देखकर चलो कहीं उस खंभे से टकरा मत जाना.' इसके साथ ही उन्होंने कटरीना की डांस परफॉरमेंस वाली फोटो पर कमेंट कर कहा था कि काले चश्मे दिन में पहनते हैं.

View this post on Instagram

💙💚💛

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

And IIFA is coming home 🇮🇳 celebrating 20 years of IIFA in Mumbai this year 💃🏻. Performing on the IIFA stage always has most incredible energy. Can’t wait ......donning the Kala Chashma @iifa Awards New York. #MyIIFAMoment #iifa20 #IIFAhomecoming

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

कटरीना के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे अक्षय कुमार संग फिल्म सूर्यवंशी में काम कर रही हैं. डायरेक्टर रोहित शेट्टी की बनाई ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement