scorecardresearch
 

रणबीर कपूर के लिए नर्स बनने को भी तैयार कटरीना कैफ!

हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू में कटरीना कैफ ने कबूल किया था कि रणबीर कपूर उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्‍सा हैं. अब दोनों का गहराता रिश्‍ता जगजाहिर भी हो चुका है. दोनों के घरवालों की मीटिंग भी हो चुकी है. तो फिर प्‍यार जताते हुए किस बात की शर्म...आलम तो यह है कि कटरीना भी अब रणबीर के लिए अपना प्‍यार और फिक्र खुलकर जता रही हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और रणबीर कपूर
कटरीना कैफ और रणबीर कपूर

हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू में कटरीना कैफ ने कबूल किया था कि रणबीर कपूर उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्‍सा हैं. अब दोनों का गहराता रिश्‍ता जगजाहिर भी हो चुका है. दोनों के घरवालों की मीटिंग भी हो चुकी है. तो फिर प्‍यार जताते हुए किस बात की शर्म...आलम तो यह है कि कटरीना भी अब रणबीर के लिए अपना प्‍यार और फिक्र खुलकर जता रही हैं.

Advertisement

जब रणबीर को टॉन्सिल की वजह से अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, तो कटरीना पूरे वक्‍त उनके साथ ऐसे बैठी रहीं, मानो वो उनकी नर्स हों. उन्‍होंने हर समय रणबीर की देखभाल की. इस जोड़ी को साथ वक्‍त बिताने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े थे. सबसे छुपाना भी पड़ रहा था और अपने बिजी शेड्यूल में से भी मुश्किल से वक्‍त बिताना पड़ रहा था.

अब ऊपरवाले ने भी इनकी सुन ली. कैट और रणबीर साथ में 'जग्‍गा जासूस' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, जो कि अगले तीन महीने चलेगी. दोनों साथ में मुंबई, मणिपुर और थाईलैंड में शूटिंग करेंगे और साथ में क्‍वालिटी टाइम भी बिताएंगे.

Advertisement
Advertisement