scorecardresearch
 

सलमान के बाद कटरीना बनी गुत्थी की फोटोग्राफर, देखें Video

सलमान खान के बाद कटरीना बनी सुनील ग्रोवर की फोटोग्राफर, एक्टर ने शेयर किया वीड‍ियो.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-सुनील ग्रोवर
कटरीना कैफ-सुनील ग्रोवर

Advertisement

आगामी फिल्म 'भारत' के लीड एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के नए फैन बन गए हैं. सलमान खान के बाद कटरीना हाल ही में सुनील की फोटोग्राफ क्ल‍िक करती नजर आईं. 

Hope she was not clicking her selfies. ♥️ @katrinakaif @bharat_thefilm

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर एक वीड‍ियो शेयर किया है. सुनील को संदेह था कि कहीं वह सेल्फी तो नहीं ले रहीं. ज‍िसमें उन्होंने लिखा, Hope she was not clicking her selfies. ♥️ @katrinakaif @bharat_thefilm (उम्मीद है ये अपनी सेल्फी नहीं ले रही हैं)

बता दें प‍िछले द‍िनों सलमान खान कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर की फोटो क्ल‍िक करते नजर आए थे. इसके बाद कैटरीना भी उनकी फोटोग्राफर बनीं और उन्होंने सुनील की अलग-अलग एंगल से तस्वीरें लीं.

Advertisement

 बता दें अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'भारत' में नोरा फतेही भी एक डांस नंबर करते नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement