बॉलीवुड लवर्स को अगले साल सिल्वर स्क्रीन पर देश की सबसे बड़ी डांस फिल्म देखने को मिलेगी. जी हां, रेमो डीसूजा डांस पर आधारित एक बड़ा प्रोजेक्ट लाने वाले हैं, जिसमें कटरीना कैफ और वरुण धवन की जोड़ी देखने को मिलेगी.
सिल्वर स्क्रीन पर वरुण और कटरीना की जोड़ी पहली बार देखने को मिलेगी. ABCD जैसी हिट फ्रेंचाइजी को डायरेक्ट करने वाले रेमो की यह फिल्म इस सीरीज का तीसरा पार्ट होगी या कोई दूसरी फिल्म इस पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
शाहरुख की मीडिया मैनेजर बनी कटरीना कैफ, PHOTO हुई वायरल
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रेमो ने कहा, मैं इस फिल्म में इंडस्ट्री के बेहतरीन डांसरों में एक वरूण को डायरेक्ट करूंगा. साथ ही कटरीना भी होंगी, जिनके डांसिंग स्किल्स से हर कोई वाकिफ है. यह फिल्म 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी.
कटरीना और वरुण के अलावा मूवी में प्रभुदेवा, राघव जुयाल, धर्मेश येलांडे और पुनीत पाठक भी नजर आएंगे. फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. उन्होंने भी वरुण और कटरीना के काम की तारीफ की है और दोनों के साथ आने से काफी खुश हैं.
शाहरुख खान को हुआ कटरीना से प्यार, बोल- आई लव यू Kkkk Katrina
जल्द ही वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा अनुष्का शर्मा के साथ सुई धागा लाइन में है. वहीं कटरीना शाहरुख के साथ आनंद एल राय की जीरो की शूटिंग में बिजी हैं.