scorecardresearch
 

विक्की कौशल-कटरीना कैफ एक दूसरे को कर रहे हैं डेट? ऐसी है चर्चा

पिछले कुछ दिनों से कटरीना कैफ और विक्की कौशल के अफेयर को लेकर बीटाउन में काफी चर्चा है. खबर है कि दोनों एक्टर्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
कटरीना कैफ-विक्की कौशल

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से कटरीना कैफ और विक्की कौशल के अफेयर को लेकर बीटाउन में काफी चर्चा है. खबर है कि दोनों एक्टर्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है इस बात की किसी ने पुष्ट‍ि नहीं की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की और कटरीना को कई इवेंर्ट्स में एक साथ स्पॉट किया गया है. कॉफी विद करण शो में भी विक्की ने कटरीना कैफ के साथ डेट पर जाने के इंटरेस्ट का जिक्र किया था. हालांकि दोनों के करीबी दोस्तों ने इन सब बातों को महज अफवाह बताई है. उनका कहना है दोनों एक्टर्स का तालमेल एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा है और दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

View this post on Instagram

Katrina kaif and Vicky Kaushal will perform live at Femina Miss India finale on 15th of June 😎 ❤️ YEAHHH We're gonna get some VICKAT moments hopefully 😍😍

Advertisement

A post shared by katrinakaif❤️ (@katrina111999) on

इन फिल्मों में विक्की का रहा शानदार परफॉर्मेंस-

इन दिनों विक्की कौशल अपने करियर की बुलंदियों पर हैं. उनकी पिछली फिल्में उरी, संजू, मनमर्जियां, राजी ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. वहीं कटरीना कैफ की पिछली फिल्म भारत ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी. फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ के अभ‍िनय और लुक दोनों को सराहा गया.

करण की पार्टी में विक्की कौशल पर लगा था ड्रग्स लेने का आरोप, एक्टर ने दिया जवाब

विक्की-कटरीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स-

फिलहाल विक्की अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के साथ बिजी हैं. उनके आने वाली फिल्मों में तख्त, भूत पार्ट 1 द हॉन्टेड श‍िप ,सैम मानेकशॉ, सरदार उधम सिंह आने वाली हैं. इन फिल्मों में विक्की के किरदार और उनके लुक्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. वहीं कटरीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट में रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी है. इस फिल्म में कटरीना अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement