scorecardresearch
 

कटरीना कैफ-विक्की कौशल की डिनर डेट, तेज हुए दोनों के अफेयर के चर्चे

एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल को कई बार सार्वजनिक तौर पर साथ में देखा गया है. ऐसे में खबरें हैं कि दोनों के बीच एक रिलेशनशिप पनप रहा है. अब हाल ही में दोनों के डिनर पर साथ में देखे जाने से ये खबरें और पुख्ता हो जाती है.

Advertisement
X
विक्की कौशल और कटरीना कैफ
विक्की कौशल और कटरीना कैफ

Advertisement

एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल को कई बार सार्वजनिक तौर पर साथ में देखा गया है. ऐसे में खबरें हैं कि दोनों के बीच एक रिलेशनशिप पनप रहा है. अब हाल ही में दोनों को डिनर पर साथ में देखे जाने से ये खबरें और पुख्ता हो जाती है.

कटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों कई कार्यक्रमों में एक साथ देखे जा रहे हैं. जिससे कटरीना और विक्की के एक-दूसरे को डेट करने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. अब कटरीना और विक्की दोनों को मुंबई के हेमंत ओबेरॉय रेस्तरां में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है.

View this post on Instagram

🌊 P A R A D I S E 🌊 @gqindia

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

Advertisement

तस्वीर भी खिंचवाई

इस दौरान विक्की कैजुअल फुल-स्लीव्स शर्ट, जींस और शूज में नजर आए तो वहीं कैटरीना ने एक शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने कैजुअल शूज के साथ पेयर किया था. डिनर के बाद उन्होंने रेस्तरां के मालिक के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई.

दोनों कलाकारों के एक करीबी सूत्र ने हाल ही में कहा था कि दोनों के बीच एक डेवलपिंग रिलेशनशिप है. विक्की, कटरीना की खूबसूरती से पूरी तरह से प्रभावित है और कभी भी अपने दोस्तों को कटरीना के बारे में बताने का मौका नहीं चूकते हैं.

Advertisement
Advertisement