scorecardresearch
 

बहन के साथ कटरीना का फनी डांस वायरल, VIDEO

कटरीना कैफ का बहन के साथ ये डांस वीडियो हुआ वायरल. फनी डांस मूव्स करती दिखीं एक्ट्रेस.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त कटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में कटरीना अपनी बहन के साथ फनी डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.

फिल्म 'जीरो' में ऐसा है कटरीना कैफ का लुक? मिली रहीं तारीफें

कटरीना ने अपनी लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने परिवार के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. कटरीना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- वि‍क्टरी डांस. कटरीना परिवार के साथ किसी जीत की खुशी को मनाती दिख रही हैं. बहन के साथ उनके इसएनर्जेटिक और फनी डांस के मूव्स शानदार हैं.

Sunday be like 👯 #sistergoals

A post shared by ★ KATRINA KAIF DAILY ★ (@katrinakaifdaily) on

'जीरो' के सेट से तस्वीरें लीक, देसी ब्राइडल लुक में कटरीना

बता दें कटरीना अपने परिवार के बेहद करीब हैं. उन्हें जब भी शूटिंग से ब्रेक मिलता है तो वह अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए अक्सर लंदन रवाना हो जाती हैं. अपने हॉलिडे ब्रेक के दौरान वह परिवार संग कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आती हैं.

Advertisement

Farm girls 🌟

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

फिल्मों की बात करें तो कटरीना इनदिनों जीरो फिल्म के शूट में व्यस्त हैं. इस फिल्म में कटरीना शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म के शूट सेट से पिछले दिनों कटरीना की ब्राइडल लुक में तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी. कटरीना इस लुक में कांजीवरम साड़ी में नजर आईं थी, ये लुक फिल्म के किसी गाने के लिए अपनाया गया है.

Katrina Kaif on the set of #zero 💖 • • • #katrinakaif #katrinakaifdaily #katrinakaiffans #bollywood #ontheset #sharukhkhan #anushkasharma

A post shared by ★ KATRINA KAIF DAILY ★ (@katrinakaifdaily) on

Advertisement
Advertisement