scorecardresearch
 

'जग्‍गा जासूस' की शूटिंग खत्‍म कर कटरीना कैफ ऋषि‍ कपूर से मिलने प‍हुंची

थाईलैंड में जग्‍गा जासूस की शूटिंग खत्‍म कर एक्‍टर रणवीर कपूर और कटरीना कैफ मंगलवार मुंबई पहुंचे. खबर है कि कटरीना कैफ जैसे ही मुंबई पहुंची वह सबसे पहले सीधे एक्‍टर ऋषि कपूर से मिलने के लिए रवाना हो गईं.

Advertisement
X

थाईलैंड में जग्‍गा जासूस की शूटिंग खत्‍म कर एक्‍टर रणवीर कपूर और कटरीना कैफ मंगलवार मुंबई पहुंचे. खबर है कि कटरीना कैफ जैसे ही मुंबई पहुंची वह सबसे पहले सीधे एक्‍टर ऋषि कपूर से मिलने के लिए रवाना हो गईं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक कटरीना ऋषि‍ कपूर से अपने ब्‍वॉयफ्रैंड कहे जाने वाले रणबीर कपूर के बांद्रा स्थित चर्चित बंगले में मिलने पहुंची.

हाल ही में 30 अक्‍टूबर को ऋषि कपूर को मलेरिया के चलते हॉस्टिपल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन बाद में सोमवार को उन्‍हें डिस्‍चार्ज मिल गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement