scorecardresearch
 

कटरीना को मिला 'सबसे सेक्सी जीवित महिला' का खिताब, जोली और बेयोंसे को पछाड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ को 'सबसे सेक्सी जीवित महिला' का खिताब मिला है. एक राष्ट्रीय दैनिक अखबार के यूथ सर्वे 2014 में लोगों ने कैटरीना को नंबर वन बनाया है.

Advertisement
X
2 अक्टूबर को कटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' रिलीज होगी
2 अक्टूबर को कटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' रिलीज होगी

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ को 'सबसे सेक्सी जीवित महिला' का खिताब मिला है. एक राष्ट्रीय दैनिक अखबार के यूथ सर्वे 2014 में लोगों ने कैटरीना को नंबर वन बनाया है. हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली और मशहूर पॉपस्टार बेयोंसे को पूरे 37 फीसदी वोटों से पछाड़ते हुए कैट को यह ताज मिला है.

Advertisement

हाल ही में एक पत्रिका ने कटरीना को 'भारत की सबसे खूबसूरत महिला' के खिताब से नवाजा है. इसके अलावा लगातार पांचवी बार कटरीना 'दुनिया की सबसे सेक्सी महिला' बनी हैं.


पढ़ें: दुनियाभर में होगी 'छोटी' कटरीना की खोज

ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी के एक सर्वे में भी कटरीना भारत की सबसे आकर्षक शख्सियत चुनी गई हैं. देश के 15 बड़े शहरों में कराए गए इस सर्वे में कटरीना को टॉप 10 में जगह मिली है. इस फेहरिस्त में कटरीना से पहले शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, महेंद्र सिंह धोनी और आमिर खान है. यानी कटरीना बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं जिन्हें इस साल ये टाइटल मिला है.


देखें: रणबीर और कटरीना की Uncensored फोटो

पिछले साल कटरीना को दुनिया की 'टॉप 50 सेक्सी एशियाई महिला' की लिस्ट में भी शामिल किया गया था. कुल मिलाकर बॉलीवुड से लेकर विदेशों तक में कटरीना कैफ की खूबसूरती और दिलकश अदाओं का डंका बज रहा है.

Advertisement
Advertisement