लंदन के मशहूर मैडम तुसाद म्यूजियम की ओर से कराए गए ऑनलाइन पोल में कटरीना कैफ ने दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को पटखनी दे दी है. और अब बॉलीवुड की ये चिकनी चमेली लंदन में भी धूम मचाएगी. ऐश्वर्या, माधुरी, करीना के बाद अब बहुत जल्द कटरीना कैफ भी लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में नजर आएंगी. खबर है कि कटरीना कैफ को म्यूजियम के अधिकारियों की ओर से ई-मेल पर इसकी जानकारी मिली है.
मैडम तुसाद के म्यूजियम में करीना का छम्मक छल्लो लुक
लंदन की एक टीम ने कटरीना का नाप भी ले लिया है. पुतले के लिए कटरीना के 'चिकनी चमेली', 'शीला की जवानी' या फिर 'धूम मचाले' के लुक में से किसी एक को चुना जाएगा.
अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2015 के शुरुआती दिनों में ही कटरीना के मोम के पुतले का अनावरण भी कर दिया जाएगा.