सुपरस्टार सलमान खान के बारे में खबर है कि वह रेस-3 की रिलीज के बाद 2 हफ्ते के दबंग टूर पर रवाना होंगे. इस बार टूर का नाम होगा "दबंगः द टूर रीलोडेड". टूर अमेरिका के लिए जाएगा और इस बार सलमान के साथ उनकी लीडिंग लेडीज यानि कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, सोनाक्षी सिन्हा और डेजी शाह भी साथ होंगी. खबरों की मानें तो कैटरीना को सभी एक्ट्रेसेज से ज्यादा फीस मिली है.
अनिल ने की ऐश्वर्या की तारीफ, कहा- उनके बिना फन्ने खां संभव नहीं
डीएनए ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा- जाहिर है कि इन सभी में सलमान के बाद कैटरीना ही सबसे बड़ी स्टार हैं. साथ ही वह एक शानदार डांसर भी हैं. उनका फाइनल सोलो एक्ट सभी को चौंका देगा. इस टूर के लिए कैटरीना को 12 करोड़ रुपये मिल रहे हैं वहीं जैकलीन और सोनाक्षी को 6 से 8 करोड़ रुपये के आसपास दिया जाएगा. जहां तक दोनों के बीच फर्क की बात है तो जैकलीन को सोनाक्षी से थोड़े ज्यादा पैसे मिलने की उम्मीद है.
फन्ने खां के लिए ऐश्वर्या को नहीं मिलेगी पहले से तय हुई फीस, ये है वजह
जानकारी के मुताबिक कैटरीना को उनकी परफॉर्मेंसेज के लिए ज्यादा पैसे इसलिए भी ऑफर किए जा रहे हैं क्योंकि उनके गानों की संख्या ज्यादा है और उनके गाने ज्यादा हिट हैं. एक्ट्रेसेज के अलावा एक्टर्स की बात करें तो इस टूर पर प्रभुदेवा, मनीष पॉल और गुरू रंधावा भी सलमान के साथ होंगे. जाहिर है इस टूर को पिछले टूर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.