26/11 हमले पर बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फैंटम' में कटरीना कैफ और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में कटरीना ने किस धर्म की लड़की का किरदार निभाया है?
एक अखबार के मुताबिक, फिल्म 'फैंटम' में कटरीना कैफ ने एक पारसी लड़की का किरदार निभाया है. वैसे कटरीना की खूबसूरती से तो हम सभी वाकिफ हैं और हमने उन्हें एक्शन करते भी देखा है लेकिन इस फिल्म में वह एक पारसी लड़की का किरदार कैसे निभाएंगी ये देखना दिलचस्प होगा.
फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. सेंसर बोर्ड ने 'फैंटम' को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. 'फैंटम' के ट्रेलर में सैफ अली खान को मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार हाफिज सईद जैसे आतंकियों से बदला लेने के लिए पाकिस्तान भेजे जाने की कहानी दिखती है.