हैंडसम हंक अर्जुन कपूर को उनके जन्मदिन पर सेलेब्स और फैंस के बधाई देने का सिलसिला जारी है. एक्टर को कटरीना कैफ ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. दरअसल, कटरीना ने एक्टर की सालों पहले और आज की फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
ये तस्वीरें अर्जुन कपूर की फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले की हैं. तब अर्जुन कपूर का वजन काफी बढ़ा हुआ था. अर्जुन कपूर को तस्वीरों में देख एक बार को कई लोग पहचान भी ना पाएं. अर्जुन की इन Then and Now फोटोज को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए अर्जुन ने किस कदर खुद का ट्रांसफॉर्मेशन किया था.
शुरू हुई सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के की शूटिंग, एक्ट्रेस रूपल ने बताया एक्सपीरियंस
अर्जुन को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए कटरीना कैफ ने लिखा- हैप्पी बर्थडे अर्जुन कपूर. हमेशा मेरे साथ रहना. केवल प्यार और खुशियां. अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. उनकी दोस्ती सालों पुरानी है. दूसरी तरफ, अर्जुन कपूर को उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने बर्थडे विश किया है. मलाइका ने अर्जुन को सनशाइन बताया है. अर्जुन को उनके परिवारवाले भी सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ सुसाइड, पुलिस ने सीज किया मोबाइल, दोस्तों से होगी पूछताछ
अर्जुन के लिए अंशुला का इमोशनल पोस्ट
इन सबमें सबसे खास था अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर का पोस्ट. अंशुला ने भाई को बर्थडे विश करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है. अंशुला ने बताया कि अर्जुन उनकी जिंदगी में कितने मायने रखते हैं. उन्होंने लिखा- मैं उस दुनिया में बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती जहां आप नहीं हो. अंशुला ने अर्जुन को अपना सब कुछ बताया है. लिखा- आप मेरे गार्जियन, मेरी रक्षा करने वाले, मेरे पैरेंट, मेरे दोस्त, मेरे भाई, मेरी हिम्मत, मेरी लाइफलाइन, मेरे मोस्ट फेवरेट पर्सन, मेरी धड़कन और मां का दिया हुआ बेस्ट तोहफा हो.