बॉलीवुड के नए स्टार्स में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वालों में से एक विक्की कौशल 32 साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे पर उनके फैंस, सिनेमा जगत के साथियों ने विश किया. उनके करीबियों ने भी उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखे. इस बीच, एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी पोस्ट करके विक्की को विश किया.
कटरीना ने ऐसे किया पोस्ट
इंस्टाग्राम के जरिए पोस्ट करते हुए कटरीना कैफ ने शानदार अंदाज में एक्टर को विश किया है. उन्होंने लिखा है, ''आपका जोश हमेशा हाई रहे''. साथ ही कटरीना ने विक्की कौशल का एक स्केच भी डाला है. ये स्केच विक्की की फिल्म उरी का लुक है. बता दें कि पिछले साल उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए विक्की कौशल को नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसी फिल्म में उनका एक डायलॉग था- 'हाउज द जोश- हाई सर.'
लॉकडाउन में होगी नीति टेलर की वर्चुअल शादी? एक्ट्रेस ने कही ये बात
औरैया हादसे पर मल्लिका शेरावत ने जताया दुख, कहा- भयानक है ये
बॉलीवुड में हैं ऐसी चर्चाएं
कटरीना द्वारा विक्की कौशल को विश किए जाने की सोशल मीडिया पर इसलिए भी चर्चा हो रही है क्योंकि दोनों के बीच आजकल खासी दोस्ती है. उनकी दोस्ती को लेकर आए दिन खबरें आती रही हैं.
हालांकि, दोस्ती की चर्चा के बावजूद दोनों ने कभी इसे लेकर कोई बात नहीं की. बता दें कि लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड के स्टार भी अभी अपने घरों में ही हैं. कटरीना कैफ ने कुछ दिनों पहले बर्तन धोते हुए पोस्ट डाला था जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही अपने अगली फिल्म सरदार उधम सिंह में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग काफी हद तक लंदन के कुछ हिस्सों में हो चुकी है.