scorecardresearch
 

कटरीना ने कान फिल्म फेस्टिवल पहनी कॉपी की हुई ड्रेसिस

इस साल 'कान फिल्म फेस्टिवल' में डेब्यू करने वाली कटरीना कैफ अब तक रेड कारपेट पर तीन अपीयरेंस दे चुकी हैं.

Advertisement
X

इस साल 'कान फिल्म फेस्टिवल' में डेब्यू करने वाली कटरीना कैफ अब तक रेड कारपेट पर तीन अपीयरेंस दे चुकी हैं.

Advertisement

जाहिर सी बात है कि यह इवेंट कटरीना के लिए खास है लेकिन कटरीना ने इस खास मौके पर ऐश्वर्या राय और हॉलीवुड एक्ट्रेस की ड्रेस को कॉपी किया. कटरीना कान के पहले दिन फोटोशूट के दौरान एक हॉलीवुड एक्ट्रेस द्वारा पहले पहनी गई ड्रेस की कॉपी में नजर आई. कटरीना सफेद रंग के क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट पहने हुए नजर आईं. यह कलेक्शन 'मिली क्रिएशंस' की ओर से थी. लेकिन इस ड्रेस को पहले भी एक हॉलीवुड एक्ट्रेस पहन चुकी हैं.

इसके अलावा 'कान फेस्टिवल' के पहले दिन ही एक फोटोशूट के दौरान कटरीना उसी कलर कॉम्बीनेशन और वैसी ही ड्रेप ड्रेस में नजर आईं जिस तरह ऐश्वर्या राय बच्चन पहले कान समारोह में पहन चुकी हैं.

बहरहाल हम यही कहना चाहेंगे कि कटरीना कैफ कान फिल्म फेस्टिवल में अपना ग्लैमरस अंदाज पेश करने से चूक गईं.

Advertisement
Advertisement