scorecardresearch
 

कैटरीना को तो चाहिए बस युवा हीरो

अभिनेत्री कैटरीना कैफ के हीरो की लिस्ट में रणबीर कपूर, नील नितिन मुकेश के बाद अब दो नए नाम शाहिद कपूर और इमरान खान जुड़ने जा रहे हैं.

Advertisement
X

अभिनेत्री कैटरीना कैफ के हीरो की लिस्ट में रणबीर कपूर, नील नितिन मुकेश के बाद अब दो नए नाम शाहिद कपूर और इमरान खान जुड़ने जा रहे हैं.

Advertisement

इमरान के साथ वे यशराज की फिल्म में हैं तो माना जा रहा है कि शाहिद के साथ उनके पुराने दोस्त केन घोष की नई फिल्म में उनकी जोड़ी बन सकती है. अब सवाल यह है कि इन चारों के बाद कौन-सा ऐसा युवा स्टार है, जिसके साथ उनकी जोड़ी न बन रही हो और कहीं इसी वजह से उन्हें सलमान खान के साथ फिल्मों में काम करने में हिचक तो नहीं हो रही है.

अपनी आगामी फिल्म दबंग में अपनी उम्र से आधी से भी कम (सोनाक्षी सिन्हा) के साथ जोड़ी बनाने वाले और चालीस पार कर चुके सल्लू मियां भले ही इस तर्क को न मानें, कि उनके साथ परदे पर जोड़ी को लेकर कैटरीना शायद बहुत उत्सुक न हों, लेकिन जिस तेजी से वे नई उम्र के बच्चों के साथ काम कर रही हैं, उससे सलमान अंकल की परेशानी को बखूबी समझ जा सकता है.

Advertisement

अच्छा हुआ, विवेक ओबेरॉय उम्र में बड़े निकले, वरना क्या पता कि कैटरीना उनके लिए भी... सलमान इतना बर्दाश्त नहीं कर पाते.

Advertisement
Advertisement