रणबीर कपूर और कटरीना कैफ जब से छुट्टियां मनाकर वापस लौटे हैं, तभी से उनकी सगाई की खबर गर्म है. अटकलों को बढ़ावा इसलिए भी मिलता रहा, क्योंकि रणबीर और कटरीना दोनों ही चुप थे, लेकिन अब सबकुछ साफ हो गया है.
कटरीना कैफ के प्रवक्ता ने रणबीर कपूर के साथ उनकी सगाई की खबरों की बकवास को बकवास बताया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कटरीना के प्रवक्ता ने कहा, 'मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि कटरीना ने लंदन में गोपनीय तरीके से कोई सगाई नहीं की है. इन खबरों में कोई दम नहीं है.'
इससे पहले बॉलीवुड में चर्चा गर्म थी कि 31 अक्टूबर 2014 को कटरीना और रणबीर ने सगाई कर ली. खबरों में कहा जा रहा था कि दोनों ने लंदन में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और उस मौके पर रणबीर के पेरेंट्स के साथ उनके कुछ खास दोस्त भी मौजूद थे.