scorecardresearch
 

रणबीर संग सगाई की खबर को कटरीना ने बकवास बताया

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ जब से छुट्टियां मनाकर वापस लौटे हैं, तभी से उनकी सगाई की खबर गर्म है. अटकलों को बढ़ावा इसलिए भी मिलता रहा, क्योंकि रणबीर और कटरीना दोनों ही चुप थे, लेकिन अब सबकुछ साफ हो गया है.

Advertisement
X
Katrina Kaif with Ranbir Kapoor
Katrina Kaif with Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ जब से छुट्टियां मनाकर वापस लौटे हैं, तभी से उनकी सगाई की खबर गर्म है. अटकलों को बढ़ावा इसलिए भी मिलता रहा, क्योंकि रणबीर और कटरीना दोनों ही चुप थे, लेकिन अब सबकुछ साफ हो गया है.

Advertisement

कटरीना कैफ के प्रवक्ता ने रणबीर कपूर के साथ उनकी सगाई की खबरों की बकवास को बकवास बताया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कटरीना के प्रवक्ता ने कहा, 'मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि कटरीना ने लंदन में गोपनीय तरीके से कोई सगाई नहीं की है. इन खबरों में कोई दम नहीं है.'

इससे पहले बॉलीवुड में चर्चा गर्म थी कि 31 अक्टूबर 2014 को कटरीना और रणबीर ने सगाई कर ली. खबरों में कहा जा रहा था कि दोनों ने लंदन में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और उस मौके पर रणबीर के पेरेंट्स के साथ उनके कुछ खास दोस्त भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement