scorecardresearch
 

सैफ-कटरीना पंजाब में कर रहे हैं 'फैन्‍टम' की शूटिंग, 26/11 पर आधारित है यह फिल्म

सैफ अली खान और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्‍म 'फैन्‍टम' की शूटिंग इन दिनों पंजाब में चल रही है. फिल्‍म आतंकवाद के मुद्दे पर बनाई जा रही है.

Advertisement
X
फोटो: ट्विटर
फोटो: ट्विटर

सैफ अली खान और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्‍म 'फैन्‍टम' की शूटिंग इन दिनों पंजाब में चल रही है. फिल्‍म आतंकवाद के मुद्दे पर बनाई बनाई जा रही है.

Advertisement

हालांकि फिल्‍म निर्माताओं ने अभी इसकी कहानी के बारे में पूरी तरह से स्‍पष्‍ट नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो फिल्‍म 26/11 मुंबई हमले पर बनाई जा रही है. शूटिंग की तस्‍वीर में कटरीना बिना मेकअप के पारंपरिक सलवार-कमीज में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, सैफ ने पठानी सूट पहना हुआ है. इनकी शूटिंग की तस्‍वीरों को देखकर लग रहा है जैसे फिल्‍म में युद्ध के अलावा दोनों के रोमांटिक सीन भी होंगे.

बेरट और कश्‍मीर के बाद अब फिल्‍म की शूटिंग पंजाब के मालेरकोटला में चल रही है. शूटिंग के दौरान निर्देशक कबीर खान को भी वहां देखा गया. सैफ अली खान और कटरीना कैफ को पंजाब पुलिस ने कड़ी सुरक्षा दी. अपने पसंदीदा कलाकारों को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हुई. फैन्‍टम 2 अक्‍टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement

इसके पहले भी 'फैन्‍टम' की शूटिंग की जो तस्‍वीरें आई थी, उनमें कटरीना बिना मेकअप के दिखी थीं.

Advertisement
Advertisement