scorecardresearch
 

भारत के ट्रेलर में होंगे कटरीना के दमदार डायलॉग्स, एक्ट्रेस ने बताई ट्रेलर रिलीज डेट

ट्रेलर लॉन्च से कुछ दिन पहले ही कटरीना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कैट इस तस्वीर में ग्रीन साड़ी में नज़र आ रही हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार भारत का ट्रेलर अगले कुछ दिनों में रिलीज़ हो जाएगा. फिल्म की शूटिंग मुंबई, चंडीगढ़ और माल्टा जैसे क्षेत्रों में हुई है. पिछले महीने डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर पेज पर फिल्म के ट्रेलर की सूचना शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है. ये फिल्म साल 2014 में आई कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

पिछले महीने डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर पेज पर फिल्म के ट्रेलर की सूचना शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है. ट्रेलर लॉन्च से कुछ दिन पहले ही कटरीना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कैट इस तस्वीर में ग्रीन साड़ी में नज़र आ रही हैं. कटरीना ने कैप्शन में लिखा कि भारत के ट्रेलर को केवल 10 दिन रह गए हैं. पिछले महीने एक इंटरव्यू में कटरीना ने कहा था कि भारत में उनका रोल अब तक का बेस्ट रोल है और वे इस रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

👛

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

#Bharat ❤️10 days to trailer

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

Sky above,sand below, peace within 🌊☀🥳

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

I mean u gotta respect the earnest posing in front of the forest wallpaper 😌😇#tbt #childhoodmemories

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 12 सेकेंड लंबा होने जा रहा है. इससे पहले फिल्म के टीज़र में सलमान खान के पांच अलग-अलग अवतार दिखाई दिए थे. हालांकि इस टीज़र में कटरीना की केवल हल्की सी झलक देखने को मिली थी.  ट्रेलर के बारे में एक सोर्स ने कहा कि इस ट्रेलर के लिए कटरीना को जबरदस्त डायलॉग्स मिले हैं. गौरतलब है कि भारत में दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और शशांक सनी अरोड़ा जैसे सितारे भी नज़र आएंगे. ये फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी.

Advertisement
Advertisement