आगरा के लोगों ने भी शीला की जवानी को अभी तक परदे पर ही देखा था. पिछले हफ्ते ताज के साये में शीला (अरे कैटरीना!) जब उन्हें साक्षात् दिख गईं तो उनका रोमांच सातवें आसमान पर पहुंचना लाजिमी था.
कैटरीना यहां यशराज बैनर की फिल्म मेरे ब्रदर की शादी की शूटिंग के सिलसिले में आई हैं. साथ में उनके हीरो इमरान खान के अलावा परीक्षित साहनी और कंवलजीत वगैरह भी हैं. पर झमझमाती शीला के आगे किसकी पूछ भइया?
शीला की सनसनी के आगे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की उड़ती धज्जियों पर भी लोगों का ध्यान नहीं गया. कोर्ट ने कह रखा है कि डीजल पेट्रोल चालित वाहन ताज के 500 मीटर के दायरे में नहीं जा सकते.
हां, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद इमरान इसे लेकर जरूर चिंतित नजर आएः ''अमेरिकी राष्ट्रपति तक के आने पर भी उनके वाहन 500 मीटर दूर रोक दिए गए और बैटरी चालित वाहन से उन्हें ताज तक ले जाया गया.
लेकिन शूटिंग के दौरान यूनिट के और पुलिस के वाहन धड़ल्ले से उसके बाद दौड़ते दिखे.'' अभिनेता इमरान खान ने इंडिया टुडे को सफाई दीः ''हमारी पूरी कोशिश है कि पूरी यूनिट सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करे.'' प्रशासन ने वैसे घुड़की दी है कि खबरदार, अगर कानून तोड़ा तो.
पर आगरा में तो सिनेमा जैसे सिर चढ़कर बोल रहा है. एक दूसरी फिल्म डेमोक्रेसी की भी शूटिंग चालू है. सियासी कथानक वाली इस फिल्म में आगरा की महापौर अंजुलासिंह माहौर को निर्देशक बबलू शेषाद्रि ने बुलाया था उद्घाटन के लिए पर वे इतनी रोमांचित हुईं कि खुद के लिए ही रोल मांग बैठीं.
और लीजिए, उन्हें विपक्षी दल की नेता का रोल भी मिल गया. और तो और, प्रेस फोटोग्राफर गोरख धवन ने भी एंट्री मार ली. क्या किस्मत है!