कभी रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड रह चुकीं दीपिका पादुकोण ने बिकनी विवाद के लिए खुद कटरीना कैफ को जिम्मेदार ठहराया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों स्पेन के बीच में रणबीर के साथ मस्ती करती हुईं लाल बिकनी पहने कटरीना की तस्वीरें सुर्खियों में छाईं रहीं.
रणबीर और कटरीना की Uncensored तस्वीरें
इसके बाद कटरीना ने मीडिया के नाम एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा कि फोटो उस वक्त खींचे गए जब वो छुट्टियों पर गईं थीं, जिन्हें किसी ने चोरी-छिपे कैमरे में कैद कर लिया था. उनहोंने यह भी कहा था कि पत्रकारों की एक जमात निजता और मर्यादा की सभी सीमाएं लांघकर सेलिब्रिटीज के पीछे पड़े रहती है.
पढ़ें मीडिया के नाम कटरीना कैफ का ओपन लेटर
कटरीना की इस खीझ पर दीपिका भी चुटकी लेने से नहीं चूकीं. एक इंटरनेशनल मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि कटरीना को इस मामले को सही से लेना चाहिए.
ढेर सारे विवादों का डटकर सामना कर चुकीं दीपिका ने इशारों-इशारों में कटरीना को पूरे विवाद के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को जिम्मेदार ठहराना चाहिए. मेरे साथ ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ.'
उन्होंने कहा, 'अगर आप स्टार हैं, एक पब्लिक फिगर हैं तो लोग आपके बारे में बातें जरूर करेंगे. आपको सावधान रहने की जरूरत है.'