दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने सुपर हिट फिल्म 'दोस्ताना' के सिक्वल में बिकनी में नजर आएंगी. सूत्रों ने बताया कि धर्मा प्रोडक्शन की 'दोस्ताना-2' में कैटरीना बेहद सेक्सी अवतार में दिखेंगी.
'दोस्ताना' में प्रियंका चोपड़ा ने बेहद सेक्सी गोल्डन स्विम सूट पहना था. खबरों के अनुसार कैटरीना कैफ भी 'दोस्ताना-2' में समंदर किनारे सेक्सी अंदाज में नजर आएंगी. कैटरीना ने 2003 में आई फिल्म 'बूम' में आखिरी बार बिकनी और टॉप पहना था. जैसे जैसे कैटरीना को सफलता मिलती गई उन्होंने फिल्मों में स्विम सूट पहना बंद कर दिया.
'दोस्ताना-2' के लिए कैटरीना को ध्यान में रखकर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा उनके लिए बिकनी डिजाइन कर रहे हैं. 'दोस्ताना-2' के अलावा कैटरीना फराह खान की फिल्म 'तीस मार खान' में आइटम गर्ल का रोल कर रही हैं जिसमें भी वो भड़कीले कपड़े पहने कई गानों में डांस करती दिखेंगी. 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में एक प्यारी सी लड़की का किरदार निभाने के बाद अब कैटरीना के नए सेक्सी अवतार को दर्शक जरूर पसंद करेंगे.