scorecardresearch
 

कटरीना नहीं जैकलीन होंगी 'बैंग-बैंग 2' की हिरोइन!

रितिक और कटरीना की साल 2014 में आई फिल्म 'बैंग-बैंग' के सीक्वल में कैटरीना कैफ की जगह जैकलीन फर्नांडिस दिख सकती हैं. सीक्वल फिल्म में  रितिक रोशन भी नहीं होंगे.

Advertisement
X
फिल्म 'बैंग-बैंग' का एक सीन
फिल्म 'बैंग-बैंग' का एक सीन

रितिक और कटरीना की साल 2014 में आई फिल्म 'बैंग-बैंग' के सीक्वल में कैटरीना कैफ की जगह जैकलीन फर्नांडिस दिख सकती हैं. सीक्वल फिल्म में रितिक रोशन भी नहीं होंगे.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के अनुसार 'बैंग बैंग-2' में जैकलीन फर्नांडिस दिख सकती हैं. सूत्रों के अनुसार, 'सिद्धार्थ आनंद ही इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं और फिल्म की कहानी पहली वाली से बिल्कुल अलग होगी.'

वैसे 'बैंग बैंग-2' का हिस्सा ना तो कटरीना कैफ होंगी और ना ही रितिक रोशन. जब रितिक ने इसकी कहानी सुनी तो उन्हें कहानी पसंद आई थी और वह फिल्म करना चाहते थे लेकिन आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहन जोदाड़ो ' में व्यस्तता की वजह से रितिक यह फिल्म नहीं कर पाएंगे.

कास्टिंग और प्री-प्रोडक्शन का काम जारी है और फिल्म अगले साल फ्लोर पर जायेगी. फिल्म में किसी A लिस्ट विलेन की भी तलाश जारी है. जैकलीन की तरफ से अभी तक कोई भी कमेंट नहीं आया है.

 

Advertisement
Advertisement