scorecardresearch
 

मर्द की तरह मेहनती हैं कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय जानती हैं मेरे सारे राज: रितिक रोशन

फिल्म 'बैंग बैंग' की रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में रितिक रोशन ने कटरीना कैफ के काम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कटरीना बहुत मेहनती हैं और एक 'मर्द' की तरह काम करती हैं.

Advertisement
X
Hrithik Roshan, Katrina Kaif
Hrithik Roshan, Katrina Kaif

फिल्म 'बैंग बैंग' की रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में रितिक रोशन ने कटरीना कैफ के काम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कटरीना बहुत मेहनती हैं और एक 'मर्द' की तरह काम करती हैं.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे उनकी का‍बिलियत पर हैरत होती है क्‍यों‍कि एक ऐसी भाषा को सीखना जो आपकी बोलचाल की भाषा नहीं है और फिर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना बहुत बड़ी बात है. वह बहुत मेहनती हैं और एक मर्द की तरह काम करती हैं. वह अपने काम के लिए बेहद समर्पित हैं. एक महिला के रुप में उनकी एनर्जी बेहद खूबसूरत है.'

फिल्म बैंग बैंग के ट्रेलर की 7 खास बातें

रितिक से यह पूछे जाने पर कि उनकी फेवरेट स्‍टार्स कौन हैं तो वह बोले, 'कटरीना, ऐश्‍वर्या और प्रियंका मेरी फेवरेट को-स्‍टार्स हैं. ऐश्‍वर्या के बारे रितिक बोले, 'ऐश्‍वर्या मुझे बिलकुल मेरी जैसी लगती हैं क्‍यों‍कि जिस तरह से उन्‍होंने अपनी पहचान बनाई है या जो भी चीजें वह इस काम के लिए इस्‍तेमाल करती आईं हैं, मैंने भी बिल्कुल वैसा ही किया है. खास बात यह है कि हम दोनों की सोच बहुत मेल खाती है. इस‍लिए कई बार जब वह मुझे देखती हैं तो मैं सोचता हूं कि श‍िट... ऐश्‍वर्या मेरे सारे राज जानती हैं और उन्‍हें पता है कि‍ मैं यह क्‍यों कर रहा हूं.' प्रियंका की तारीफों के पुल बांधने में भी रितिक पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा, 'प्रियंका की कई चीजों ने मुझे प्रेरित किया है. वह काफी स्‍ट्रॉन्‍ग हैं और उनकी सामने कितनी भी बड़ी परेशानी हो, वह फिर भी हंसती हैं.'

Advertisement

बैंग बैंग में कटरीना का अब तक सबसे हॉट और बोल्‍ड अवतार

Advertisement
Advertisement