कटरीना कैफ 68वें कान्स फिल्मोउत्सव में पहली बार चर्चित कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियाल पेरिस की एंबेसडर के रूप में रेड कारपेट की शोभा बढ़ाएंगी.
कटरीना कहती हैं कि वह ब्रांड की अन्य एंबेसडर ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर के साथ मंच साझा करने का इंतजार नहीं कर सकती. लोरियाल, फेस्टिवल डे कान्स के आधिकारिक मेकअप पार्टनर के रूप में अपनी साझेदारी के 18 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा. 13 से 24 मई तक आयोजित होने वाले कान्स फिल्मोत्सव में इसकी ब्रांड एंबेसडर रेड कारपेट की शोभा बढ़ाने वाली हैं.
इससे पहले ऐश्वर्या और सोनम कान्स फिल्मोत्सव में अपनी खूबसूरती और फैशन की बदौलत भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर चुकी हैं. कटरीना की कान्स में यह पहली उपस्थिति होगी.
कटरीना ने एक बयान में कहा, 'मैं इस साल कान्स फिल्मोत्सव में भारत एवं लोरियाल पेरिस का प्रतिनिधित्व करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. एक कलाकार होने के नाते एक ऐसे कार्यक्रम में शिरकत करना बहुत प्रेरणादायक होता है, जो हर किस्म की फिल्मों का कीर्तिगान करता है.' कटरीना ने कहा, मैं लोरियाल पेरिस की एंबेसडर होने के नाते इसकी अन्य वैश्विक एंबेसडर से मिलने और इस साल नए ब्यूटी चलन चलाने में मदद करने का इंतजार नहीं कर सकती.
सोनम भी कान्स में कटरीना की उपस्थिति से खुश हैं. उन्होंने कहा, कैटरीना एक खूबसूरत युवती हैं, जिनका एक अनूठा व जुदा स्टाइल है जिसे वह बहुत अदब व दिलकश तरीके से पेश करती हैं.
-इनपुट IANS