कटरीना कैफ और रितिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग में रितिक रोशन जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म के तेवर और कहानी को देखते हुए कटरीना कैफ भी कहां पीछे रहने वाली थीं. फिल्म में वे भी जानदार एक्शन कर रही हैं. इन एक्शंस को करने के लिए कटरीना को अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना पड़ा है, और उन्होंने दांतों तले उंगलियां दबा देने वाले एक्शन को किया है.
वे फिल्म में सीबॉब के साथ एक्शन कर रही हैं. इस ऐक्शन को अंजाम देने से पहले कटरीना ने इसके लिए दो दिन की प्रैक्टिस की. यही नहीं, फिल्म में उनका हॉट ऐंड सेक्सी अवतार भी चर्चा में रहने वाला है. फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने प्रोड्यूस और सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. बैंग बैंग 2 अक्तूबर को रिलीज हो रही है.