ऐसा लगता है कि कंगना रनोट ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी अपना फैन बना लिया है. कंगना रनोट की आने वाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने कहा कि, वो सलमान खान ही थे जिन्होंने उनकी इस फिल्म के लिए कंगना का नाम सुझाया था.
'सलाम- ए -इश्क' जैसी फिल्मों में सलमान संग काम कर चुके निखिल आडवाणी ने आगे कहा, 'सलमान खान को फिल्म 'कट्टी बट्टी' की स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने कहा कि इस फिल्म में पायल के रोल के लिए कंगना रनोट परफेक्ट च्वाइस हैं.' निखिल ने IANS को यह भी बताया कि सलमान खान ने कंगना को फोन भी किया और उन्हें कहा कि पायल का रोल सिर्फ उनके लिए बना है. उस वक्त कंगना न्यूयॉर्क में मौजूद थीं.
इस फिल्म में कंगना रनोट और इमरान खान
की जोड़ी नजर आएगी. फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कंगना और इमरान की जोड़ी काफी क्यूट नजर आ रही
है.
"Leave
something for someone...
but don't leave someone
for
something"...#KattiBatti #ImranKhan #KanganaRanaut pic.twitter.com/trw5hdOkaB
— KattiBatti
(@KattiBatti_Film) August 9,
2015
इस
रोमांटिक फिल्म में मैडी और पायल का रोमांस आप बड़े पर्दे 18 सितंबर को देख सकते हैं.
Remember to break up with Katti and Make up
With batti On September 18...@nickadvani #KattiBatti @EmmayEntertain pic.twitter.com/Gklu6xVcr3
— KattiBatti
(@KattiBatti_Film) August 6,
2015