scorecardresearch
 

सलमान खान ने 'कट्टी बट्टी' के लिए कंगना को कैसे मनाया जानते हैं आप

ऐसा लगता है कि कंगना रनोट ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी अपना फैन बना लिया है. कंगना रनोट की आने वाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने कहा कि, वो सलमान खान ही थे जिन्होंने उनकी इस फिल्म के लिए कंगना का नाम सुझाया था.

Advertisement
X
Kangna Ranaut in Film 'Katti Batti'
Kangna Ranaut in Film 'Katti Batti'

ऐसा लगता है कि कंगना रनोट ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी अपना फैन बना लिया है. कंगना रनोट की आने वाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने कहा कि, वो सलमान खान ही थे जिन्होंने उनकी इस फिल्म के लिए कंगना का नाम सुझाया था.

Advertisement

'सलाम- ए -इश्क' जैसी फिल्मों में सलमान संग काम कर चुके निखिल आडवाणी ने आगे कहा, 'सलमान खान को फिल्म 'कट्टी बट्टी' की स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने कहा कि इस फिल्म में पायल के रोल के लिए कंगना रनोट परफेक्ट च्वाइस हैं.' निखिल ने IANS को यह भी बताया कि सलमान खान ने कंगना को फोन भी किया और उन्हें कहा कि पायल का रोल सिर्फ उनके लिए बना है. उस वक्त कंगना न्यूयॉर्क में मौजूद थीं.

इस फिल्म में कंगना रनोट और इमरान खान की जोड़ी नजर आएगी. फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कंगना और इमरान की जोड़ी काफी क्यूट नजर आ रही है.

इस रोमांटिक फिल्म में मैडी और पायल का रोमांस आप बड़े पर्दे 18 सितंबर को देख सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement