एक्टर इमरान खान और कंगना रनौट की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कट्टी बट्टी' में एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म के गाने 'लिप टू लिप किसियां' की शूटिग के दौरान दोनों ने 24 घंटे एक-दूसरे को किस किया. गाने में उन्होंने तीन दिन में आठ घंटे तक लिप टू लिप किस किया.
निर्माताओं का कहना है कि भारत में स्टॉप मोशन तकनीक का इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है. जिसका इस्तेमाल गाने 'लिप टू लिप किसियां' में किया गया है. फिल्म के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'यह तकनीक भारत में नई है. यह बहुत रोमांचक है. गाना इसके रंग में अच्छे से ढला है. इमरान और कंगना दोनों ने पेशवर ढंग से इस दृश्य को किया.'
Soch mat, #LipToLipDeKissiyan! Coming this Friday! @nickadvani @EmmayEntertain pic.twitter.com/5Ez2tuQW2S
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) August 26, 2015
निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित 'कट्टी बट्टी' नई उम्र के रिश्ते पर आधारित है. जो रोमांटिक कॉमेडी से शुरू होगी. फिल्म सिनेमाघरों में 18 सितंबर को रिलीज होगी.'
इनपुट: IANS