scorecardresearch
 

'कट्टी बट्टी' के गाने में इमरान, कंगना के बीच 24 घंटे का किस

एक्टर इमरान खान और कंगना रनौट की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कट्टी बट्टी' में एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म के गाने 'लिप टू लिप किसियां' की शूटिग के दौरान दोनों ने 24 घंटे एक-दूसरे को किस किया. गाने में उन्होंने तीन दिन में आठ घंटे तक लिप टू लिप किस किया.

Advertisement
X
फिल्म 'कट्टी बट्टी'
फिल्म 'कट्टी बट्टी'

एक्टर इमरान खान और कंगना रनौट की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कट्टी बट्टी' में एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म के गाने 'लिप टू लिप किसियां' की शूटिग के दौरान दोनों ने 24 घंटे एक-दूसरे को किस किया. गाने में उन्होंने तीन दिन में आठ घंटे तक लिप टू लिप किस किया.

Advertisement

निर्माताओं का कहना है कि भारत में स्टॉप मोशन तकनीक का इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है. जिसका इस्तेमाल गाने 'लिप टू लिप किसियां' में किया गया है. फिल्म के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'यह तकनीक भारत में नई है. यह बहुत रोमांचक है. गाना इसके रंग में अच्छे से ढला है. इमरान और कंगना दोनों ने पेशवर ढंग से इस दृश्य को किया.'

 

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित 'कट्टी बट्टी' नई उम्र के रिश्ते पर आधारित है. जो रोमांटिक कॉमेडी से शुरू होगी. फिल्म सिनेमाघरों में 18 सितंबर को रिलीज होगी.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement