scorecardresearch
 

लव स्टोरी से कहीं बढकर है 'कट्टी बट्टी': कंगना रनोट

एक्ट्रेस कंगना रनोट का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'कट्टी बट्टी' एक लव स्टोरी के अलावा रोमांचक फिल्म भी है, जो दर्शकों के अंदर उत्सुकता जगाएगी.

Advertisement
X
फिल्म 'कट्टी बट्टी' में कंगना और इमरान
फिल्म 'कट्टी बट्टी' में कंगना और इमरान

एक्ट्रेस कंगना रनोट का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'कट्टी बट्टी' एक लव स्टोरी के अलावा रोमांचक फिल्म भी है, जो दर्शकों के अंदर उत्सुकता जगाएगी.

Advertisement

अपनी फिल्म के प्रचार के लिए कंगना और एक्टर इमरान खान ने एक रेडियो स्टेशन का दौरा किया और संवाददाताओं से बातचीत की. कंगना ने कहा, 'प्रोमो से ही लोगों को यह एक मॉर्डन लव स्टोरी लग रही है, लेकिन यह इससे कहीं ज्यादा है. अगर आप फिल्म देखें तो आपको यह एक लव स्टोरी के साथ-साथ रोमांचक भी लगेगी.'

फिल्म के प्रोमो को बेहतर रिस्पॉन्स मिला है. इस बारे में कंगना ने कहा, 'जिसने भी फिल्म देखी है उसे पसंद आई है, आमिर खान को पसंद आई. लोगों को इस फिल्म में कहानी बताने का अनूठा तरीका काफी पसंद आया है. जहां तक गानों की बात है 'सिरफिरा' पहले से ही काफी लोकप्रिय हो गया है और हमें अभी तक फिल्म के लिए काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.'

फिल्म की में मैडी और पायल की लव स्टोरी है, जिसमें दोनों काफी समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं और फिर अलग हो जाते हैं. फिल्म का डायरेक्शन निखिल आडवाणी ने किया है और यह 18 सितम्बर को रिलीज होगी.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement