'कट्टी बट्टी' फिल्म का ट्रेलर इस रविवार यानी 14 जून को चार बजे रिलीज होने जा रहा है. फिल्म में कंगना रनोट और इमरान खान लीड रोल में हैं. फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है.
कंगना की इस फिल्म का उनके चाहने वालों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है, वैसे भी इस साल वह 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के रूप में एक 100 करोड़ी फिल्म पहले ही दे चुकी हैं. फिल्म 'कट्टी बट्टी' में कंगना और इमरान शहरी और युवाओं से जुड़ा किरदार निभा रहे हैं. कैसे एक यंग कपल रिश्तों की कश्मकश में फंसते हैं और उलझ जाते हैं इसी पर बेस्ड है इस फिल्म की कहानी. फिल्म को मजेदार ढंग से बयां किया गया है. फिल्म का म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है.
यह फिल्म इस साल 18 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.