scorecardresearch
 

फिल्म 'कट्टी बट्टी' में कंगना रनोट और इमरान खान का 'सरफिरा' गाना रिलीज

कंगना रनोट की फिल्म 'कट्टी बट्टी' के मजेदार ट्रेलर के बाद इस फिल्म का नया गाना 'सरफिरा' रिलीज हो गया है. इस गाने में कंगना और इमरान नाइट क्लब में थिरकते नजर आ रहे हैं. इस पार्टी नंबर में कंगना बॉब कट हेयरस्टाइल में बरगंडी रंग की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
Kangna Ranaut and Imraan khan
Kangna Ranaut and Imraan khan

कंगना रनोट की फिल्म 'कट्टी बट्टी' के मजेदार ट्रेलर के बाद इस फिल्म का नया गाना 'सरफिरा' रिलीज हो गया है. इस गाने में कंगना और इमरान नाइट क्लब में थिरकते नजर आ रहे हैं. इस पार्टी नंबर में कंगना बॉब कट हेयरस्टाइल में बरगंडी रंग की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.

Advertisement

कंगना के फैन्स के लिए यह गाना यकीनन उनका दिल जीतने में कामयाब होगा. कंगना इस गाने में खास डांस मूव्स भी करती नजर आ रही हैं. इस गाने को आवाज दी है नीति मोहन, करन मेहता और सिद्धार्थ महादेवन ने. इस गाने के बोल लिखे हैं कुमार ने और इसे म्यूजिक दिया है शंकर, एहसान और लॉय ने. गाने के रिलीज से पहले इस गाने का टीजर भी ट्विटर पर शेयर किया गया.

इस गाने के रिलीज होते ही इस गाने ने बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान को अपना दीवाना बना दिया. सोहेल खान ने इस गाने की तारीफ ट्विटर पर करते इसे पार्टी सॉन्ग ऑफ द ईयर बताया.

इस फिल्म की लीड जोड़ी कंगना रनोट और इमरान खान फिलहाल फिल्म की टीम संग इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मेलबर्न रवाना हो गए हैं.

Advertisement

 

देखें फिल्म 'कट्टी बट्टी' का गाना सरफिरा:

Advertisement
Advertisement