कंगना रनोट की फिल्म 'कट्टी बट्टी' के मजेदार ट्रेलर के बाद इस फिल्म का नया गाना 'सरफिरा' रिलीज हो गया है. इस गाने में कंगना और इमरान नाइट क्लब में थिरकते नजर आ रहे हैं. इस पार्टी नंबर में कंगना बॉब कट हेयरस्टाइल में बरगंडी रंग की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
कंगना के फैन्स के
लिए यह गाना यकीनन उनका दिल जीतने में कामयाब होगा. कंगना इस गाने में खास डांस मूव्स भी करती नजर आ रही हैं. इस गाने को आवाज दी है
नीति मोहन, करन मेहता और सिद्धार्थ महादेवन ने. इस गाने के बोल लिखे हैं कुमार ने और इसे म्यूजिक दिया है शंकर, एहसान और लॉय ने. गाने के
रिलीज से पहले इस गाने का टीजर भी ट्विटर पर शेयर किया गया.
Watch the teaser of #Sarfira....https://t.co/2aBlYbBfJ0
— KattiBatti
(@KattiBatti_Film) August 11,
2015
इस गाने
के रिलीज होते ही इस गाने ने बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान को अपना दीवाना बना दिया. सोहेल खान ने इस गाने की तारीफ ट्विटर पर करते इसे पार्टी
सॉन्ग ऑफ द ईयर बताया.
Party song of the year... — listening to Sarfira - Katti Batti - Neeti Mohan &
Siddharth Mahadevan
— Sohail Khan (@ImSohail7) August 13,
2015
इस फिल्म की लीड जोड़ी कंगना रनोट और इमरान खान फिलहाल फिल्म की टीम संग इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मेलबर्न रवाना हो गए हैं.
Getting #Sarfira all the way to
Australia! The #KattiBatti team is at the airport on their way to Melbourne! pic.twitter.com/S9mpvgWOiH
— UTV
Motion Pictures (@utvfilms) August 13,
2015
देखें फिल्म 'कट्टी बट्टी' का गाना सरफिरा: