scorecardresearch
 

शिवाजी महाराज के सवाल पर बवाल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #BoycottKBC

दरअसल, हाल ही के एपिसोड में केबीसी में अमिताभ बच्चन ने मुगल बादशाह औरंगजेब से संबंधित सवाल किया. सवाल था- इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? इस सवाल के बाद सोशल मीड‍िया पर #BoycottKBC ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति खबरों में बना हुआ है. इसकी वजह है शो में पूछा गया एक सवाल, जिसकी वजह से शो को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने मुगल बादशाह औरंगजेब से संबंधित सवाल किया.

सवाल था- इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? इसके ऑप्शन थे- महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महाराजा रंजीत सिंह और शिवाजी. शो में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सिर्फ शिवाजी के नाम से मेंशन किया गया. इसी कारण से लोग नाराज है. लोगों का मानना है कि शो में ग्रेट छत्रपति शिवाजी महाराज की डिसरिस्पेक्ट की गई है. लोग सोशल मीडिया पर शो को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. लोग सोनी टीवी से माफी की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर सोनी टीवी को लताड़

एक यूजर ने लिखा- मुगल अटैकर को 'सम्राट' और छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ शिवाजी, ये कैसे? बहुत ही निराशाजनक है. शर्म करो. एक यूजर ने लिखा- केबीसी की तरफ से उठाया गया निराशाजनक कदम. क्रूर शासक को ये लोग सम्राट कह रहे हैं और वो ग्रेट किंग जो देश के लिए लड़ा उसे सिर्फ शिवाजी. छत्रपति शिवाजी के लिए कोई रिस्पेक्ट ही नहीं है. ये शर्मनाक है.

एक यूजर ने लिखा- छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम को आदर के साथ न लेना क्या ये सही है? वीर योद्धा का अपमान करना कितना शर्मनाक खुद से पूछ कर देखिए. हम सोते रहते है और इस तरह के वाक्य बढ़ते रहते है. जागो हिन्दू जागो हिन्दू धर्म के लिए, हिन्दू राष्ट्र के लिए.

दूसरे यूजर ने लिखा- हमें ऐसी कंपनी नहीं चाहिए जो हमारे देश के रियल हीरोज का सम्मान ना कर सके. सोनी टीवी को इसके लिए माफी मांगनी पड़ेगी. शिवसेना आपको चैनल वालों को नोटिस भेजना चाहिए. एक यूजर ने लिखा- भारत बहादुर हिंदू राजाओं और योद्धाओं की भूमि है. ऐसी महान हस्तियों का अपमान करने का किसी को अधिकार नहीं है

Advertisement

Advertisement
Advertisement