scorecardresearch
 

KBC 10: अंजना ओम कश्यप की मदद से विनीता ने जीते 25 लाख

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 के सोमवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट विनीता ने 25 लाख रुपये की धनराशि जीत ली. अब देखना होगा कि क्या वह मंगलवार के एपिसोड में 7 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीत पाती हैं या नहीं.

Advertisement
X
विनीता जैन (फोटोः ट्विटर)
विनीता जैन (फोटोः ट्विटर)

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 में अंजना ओम कश्यप की मदद से कंटेस्टेंट विनीता ने 25 लाख रुपये की रकम जीती. आज तक की एक्सक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप केबीसी 10 के सोमवार के एपिसोड में बतौर एक्सपर्ट नजर आईं. हॉट सीट पर खेल रहीं कंटेस्टेंट विनीता जब 25 लाख के सवाल पर अटक गईं तो अंजना ने उनकी मदद की और उन्हें सही जवाब सुझाया.

अंजना की मदद से 25 लाख के सवाल का सही जवाब देने के बाद विनीता ने उन्हें शुक्रिया कहा. अंजना ने शो के अंत में विनीता को शुभकामनाएं दीं ताकि वह शो में और आगे जा सकें और भारी धनराशि जीत सकें. गुवाहाटी असम से आईं विनीता जैन ने अपने जीवन की एक भावुक कर देने वाली कहानी सुना कर अमिताभ बच्चन और बाकी ऑडियंस को भी भावुक कर दिया.

Advertisement

खेल के दौरान विनीता ने अमिताभ बच्चन को चाय तोहफे में दी. विनीता ने बताया कि जो चाय वह उनके लिए लाई हैं वह असम में उगाई जाने वाली दुनिया की सबसे महंगी चाय है. विनीता ने बताया कि इस चाय का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. ये देखने वाली बात होगी कि क्या वो मंगलवार को जैकपॉट सवाल का सही जवाब देकर 7 करोड़ रुपए जीत पाती हैं नहीं.

Advertisement
Advertisement