कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 के सोमवार के एपिसोड में गुवाहाटी असम से आईं विनीता जैन ने 25 लाख रुपये जीत लिए. मंगलवार के एपिसोड में वह आगे खेलेंगी. सोमवार के एपिसोड में खेल के दौरान विनीता ने अमिताभ बच्चन को चाय तोहफे में दी. विनीता ने बताया कि जो चाय वह उनके लिए लाई हैं वह असम में उगाई जाने वाली दुनिया की सबसे महंगी चाय है.
विनीता ने बताया कि इस चाय का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. ये देखने वाली बात होगी कि क्या वो मंगलवार को जैकपॉट सवाल का सही जवाब देकर 7 करोड़ रुपए जीत पाती हैं नहीं. बिनीता आसाम से हैं. उनकी पर्सनल लाइफ कम संघर्षपूर्ण नहीं रही है. शो में बिनीता ने अपनी कहानी बता कर सभी को भावुक कर दिया. अमिताभ बच्चन भी उनकी दास्तां से काफी भावुक हुए और उन्होंने बिनीता के जज्बे की सराहना की.
बिनीता ने बताया कि उनके हसबैंड साल 2003 में बिजनेस ट्रिप पर गए और उसके बाद कभी वापस नहीं लौटे. बाद में पता चला कि उन्हें टेररिस्ट ने किडनैप कर लिया है. उनके परिवार वालों ने ढूढ़ने की काफी कोशिश की मगर बिनीता के पति का कोई पता नहीं चला. उनके बच्चे उस समय काफी छोटे थे. लगभग डेढ़ साल तक इंतजार करने के बाद भी जब बिनीता को पति की कोई खोज-खबर नहीं मिली तो उन्होंने अपने बलबूते पर बच्चों की परवरिश शुरू कर दी और बच्चों को ट्यूशन देने लगीं.
आधिकारिक तौर पर बिनीता के पति को डेड घोषित कर दिया गया है. मगर बिनीता को इस बात की आशा है कि उनके पति अभी जिंदा हैं. शो की बात करें तो 1 करोड़ की रकम वे जीत चुकी हैं और अब 7 करोड़ के लिए 2 अक्टूबर को खेलेंगी. इस ऐतिहासिक मौके पर अमिताभ भी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने आसामी गमछा पहना है.