scorecardresearch
 

पिता को कमरे में बंद कर छोड़ दिए चूहे, KBC में सामने आई ये दास्तां

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 का ग्रांड फिनाले एपिसोड दर्शकों के लिए गुदगुदाने वाला और बहुत हद तक भावुक कर देने वाला रहा.

Advertisement
X
कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कपिल शर्मा और रवि कालरा
कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कपिल शर्मा और रवि कालरा

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति 10 के ग्रांड फिनाले एपिसोड में कपिल शर्मा ने The Earth Saviours Foundation Gurukul NGO के संस्थापक रवि कालरा के साथ KBC खेला. रवि कालरा ने शो पर तमाम चौंका देने वाले किस्से सुनाए जिन्हें सुनकर दर्शकों के होश उड़ गए. रवि कालरा का NGO उन बूढ़े बेसराहा बुजुर्गों को पनाह देता है जिनके बच्चे उन्हें घर से निकाल देते हैं.

रवि ने बताया कि इस देश में यूं तो बहुत से श्रवण कुमार हैं लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो अपने माता-पिता की जायदाद को हड़प लेते हैं और उन्हें घर से निकाल देते हैं. रवि ने शो पर एक ऐसा चौंका देने वाला वाकया सुनाया जिसे सुनकर वहां मौजूद दर्शकों समेत अमिताभ के भी होश उड़ गए.

उन्होंने बताया कि उनके पास एक ऐसा मामला आया था जिसमें एक शख्स के पिता कोमा में चले गए थे. उस लड़के ने धोखाधड़ी करके अपने पिता का घर बेच दिया. इसके बाद उसने अपना अमेरिका का ग्रीन कार्ड बनवा कर पिता को किराए के कमरे में बंद कर दिया. इतना ही नहीं उस लड़के ने उस कमरे में बड़े-बड़े चूहे छोड़ दिए. यह सुनकर अमिताभ भी सहम गए.

Advertisement

रवि ने बताया कि वह देर रात को निकल कर ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जिन्हें कीड़े पड़े होते हैं या जो लाइलाज बीमारियों से ग्रसित होते हैं. रवि ने बताया कि आज कल हालत ये हो गए हैं कि बच्चे अपने मां-बाप की अस्थियां लेने तक नहीं आते हैं. कपिल शर्मा यह दास्तां सुनने के बाद भावुक हो गए और कहा कि मैं हैरान हूं कि बच्चे अपने मां-बाप के साथ ऐसा कर सकते हैं.

कपिल शर्मा ने कहा, "अगर आप अपने मां-बाप के साथ ऐसा कर रहे हैं, तो वो दिन दूर नहीं है कि आपके बच्चे भी आपके साथ ऐसा ही करेंगे." रवि अब तक 6000 लावारिश लाशों का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement