छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड में अमिताभ बच्चन हर हफ्ते दर्शकों को किसी ऐसे शख्स से मिलवाते हैं जिसने देश के लिए कोई बड़ा योगदान दिया हो. इस हफ्ते केबीसी में हॉट सीट पर बैठेंगी खेल की दुनिया में भारत का नाम रौशन कर चुकीं एथलीट दुती चंद और हिमा दास. शो का प्रोमो वीडियो रिलीज किया जा चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
दुती चंद बताती हैं, "खाने के लिए घर में कुछ भी नहीं था, पास में एक बाजार था वहां पर जो सब्जियां नीचे गिर जाया करती थीं उन्हें ले आते थे खाने के लिए." वहीं हिमा दास अपने बारे में बताती हैं, "इंडिया, इंडिया इंडिया. मेरा पहला सपना था इंडियन जर्सी पहनना." दोनों के साथ मंच पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी बैठे नजर आ रहे हैं.
Tonight, the Hotseat will be graced by two athletes who not only achieved great success despite all odds but also became an inspiration for the entire country. Watch Dutee Chand and Hima Das on #KBCKaramveer Special, tonight at 9 PM @SrBachchan @virendersehwag @DuteeChand pic.twitter.com/8i2r59rlTg
— Sony TV (@SonyTV) November 1, 2019
दुती चंद-
उड़ीसा के जाजपुर में जन्मी भारतीय स्प्रिंट रनर दुती चंद महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में नेशनल चैंपियन हैं. वह समर ओलंपिक गेम्स में 100 मीटर की दौड़ के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की तीसरी महिला हैं. 2019 में जब उन पर सेम सेक्स रिलेशनशिप के आरोप लगे तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की और LGBTQ+ कम्यूनिटी की सदस्य होने की बात स्वीकार की. ऐसा करने वाली वह पहली महिला हैं.
हिमा दास-
असम के नागांव में जन्मी हिमा दास को ढिंग एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 400 मीटर की दौड़ में 50.79 सेकंड का रिकॉर्ड बनाया है जो अभी तक कोई तोड़ नहीं सका है. ये रिकॉर्ड उन्होंने 2018 के एशियन गेम्स में बनाया था जिसे इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित किया गया था. हिमा IAAF World U20 Championships में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला हैं.