सोनी मनोरंजन टेलीविजन का मशहूर शो "कौन बनेगा करोड़पति" अपने 10वें सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है. शो के इस सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून को रात 8.30 बजे से शुरू हो जाएंगे. शो का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज किया जा चुका है. इसमें वीडियो में अमिताभ बच्चन डबल रोल में नजर आ रहे हैं. अमिताभ वीडियो में शो की थीम के आधार पर बना एक गाना गा रहे हैं.
संजय दत्त की जिंदगी के 5 बड़े सच, संजू ट्रेलर की ये हैं खास बातें
वीडियो को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के इस सीजन में महज 30 एपिसोड होंगे और यह सीजन सिर्फ 10 हफ्तों तक ही चलेगा. शो का 9वां सीजन काफी पॉपुलर हुआ था और इसका जियो जैकपॉट राउंड दर्शकों ने खूब खेला. शो में पार्टिसिपेट करने की प्रक्रिया और इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए योग्यता संबंधी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं.
'कलंक' में ऐसी नजर आएंगी माधुरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
सिल्वर स्क्रीन की बात करें तो बिग-बी हाल ही में 102 नॉट आउट फिल्म में ऋषि कपूर के साथ नजर आए थे. 27 साल बाद यह जोड़ी पर्दे पर नजर आई और फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया है और ऋषि कपूर उनके बेटे की भूमिका में हैं.