टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. उनकी फिटनेस तो सभी को दीवाना बनाती ही है, उनके विचार भी सभी को पसंद आते हैं. एक बार फिर कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर किए हैं. कविता ने देश को बताया है कि आत्मनिर्भर कैसे बना जा सकता है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिए लोगों को जरूरी संदेश दिया है.
कविता ने बताया आत्मनिर्भर भारत का मंत्र
इस समय कोरोना के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया है. उन्होंने आपदा को अवसर में बदलने की बात कही है. अब टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने बताया है कि कैसे आत्मनिर्भर बना जा सकता है. उनकी माने तो अगर देश में शिल्पकारों, कारीगरों का सम्मान होना शुरू हो जाए, तो ये देश अपने आप ही आत्मनिर्भर बन जाएगा. कविता कहती हैं- मैं देख रही हूं कि इस समय हर कोई आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहा है. कोई चीनी सामान के बहिष्कार की बात भी कर रहा है. लेकिन असल में हम आत्मनिर्भर तो तब बनेंगे जब हम उस सामान को खरीदेंगे जो हमारे लोग अपने हाथों से बनाते हैं.
कविता ने वीडियो में एक ऐसा उदाहरण दिया है जिसे जान हर कोई हैरान रह गया है. कविता कहती हैं- एयरपोर्ट पर जालीदार हाथी मिलते हैं. वो दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं. उन हाथियों को हमारे देश के शिल्पकार ही बनाते हैं. लेकिन वो हाथी एयरपोर्ट पर तो 4000 से ज्यादा रुपये में बिकता है, लेकिन वहीं उस शिल्पकार को उस हाथी के लिए सिर्फ 22 रुपये मिलते हैं. अब कविता ने ये उदाहरण दे ये समझाने की कोशिश की है कि अगर देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो उन शिल्पकारों का सम्मान करना होगा जो दिन रात एक कर प्रोडक्ट बनाते हैं.
रतन राजपूत ने की सुशांत के पिता से मुलाकात, बोलीं- अंकल ने मुझे हिम्मत दीThis is important! Click on the link for full video! Save our Artisans !!! pic.twitter.com/xCM3bxZGfp
— Kavita (@Iamkavitak) June 28, 2020
बिजली का बिल देख तापसी को लगा जोर का झटका, सोशल मीडिया पर शेयर की कॉपी
टीवी इंडस्ट्री पर बड़ा आरोपसोशल मीडिया पर कविता का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई कविता के आइडिया को पसंद भी कर रहा है और अपना समर्थन भी दे रहा है. वैसे कुछ दिन पहले कविता ने टीवी इंडस्ट्री पर भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने दावा किया था कि उनके पुराने शो FIR की टीम उन्हें फिर किसी दूसरे सीरियल के लिए हरियाणवी पुलिस नहीं बनने दे रही. उन्होंने मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उनकी वजह से वो फिर पुलिस का रोल नहीं निभा पा रही हैं.