scorecardresearch
 

KBC में अमिताभ ने की हेमा मालिनी की तारीफ, बताया ब्यूटीफुल वुमन

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन संग कंटेस्टेंट्स का मस्ती मजाक दर्शकों को काफी एंटरटेन करता है. बुधवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी की तारीफ भी की.

Advertisement
X
हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन
हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जा रहा है. शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप 10 में बना हुआ है. शो में अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर करते हैं, जिसे काफी पसंद किया जाता है. केबीसी में अमिताभ बच्चन संग कंटेस्टेंट्स का मस्ती मजाक दर्शकों को काफी एंटरटेन करता है. बुधवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी की तारीफ भी की.

अमिताभ ने की हेमा मालिनी की तारीफ

दरअसल, केबीसी में कंटेस्टेंट से सवाल किया गया कि संस्कृत में इनमें से किस नाम का अर्थ 'स्वर्ण या सुनहरा' भी होता है. इस सवाल के ऑप्शन थे- हेमा, लीला, जया और सुषमा. कंटेस्टेंट इस सवाल का जवाब देती हैं हेमा. हेमा इस सवाल का सही जवाब है.

इस पर अमिताभ कहते हैं हेमा का दूसरा अर्थ ब्यूटीफुल वुमन भी होता है. जया का मतलब फ्लैग या बैनर. सुषमा का ब्यूटी. लीला के कई मतलब होते हैं जैसे प्ले, स्पोर्ट्स आदि. आगे अमिताभ कहते हैं हेमा धरती को भी कहते हैं और सुंदर महिला को भी कहते हैं. इसलिए हेमा मालिनी जी का नाम हेमा पड़ा है. बाकियों के बारे में हम चर्चा नहीं करेंगे. इसके बाद सभी हंसने लगते हैं.

Advertisement

बता दें कि एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ के सामने उनकी बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की आंखों की तारीफ की थी. कंटेस्टेंट ने कहा कि वो ऐश्वर्या की आंखों से प्यार करती हैं. उनकी इस बात को सुनकर अमिताभ ने भी कंटेस्टेंट को मजेदार जवाब दिया था.

Advertisement
Advertisement