scorecardresearch
 

KBC में कैलाश सत्यार्थी ने सुनाया वाकया, 'काम अच्छा हो या बुरा, इनाम और सजा सिर्फ रेप'

केबीसी 9 शो पर गेस्ट के तौर पर पहुंचे नोबेल पीस अवॉर्ड जीतने वाले चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट कैलाश सत्यार्थी ने देश में बच्चों की भयानक स्थि‍त के बारे में किए हैरान कर देने वाले खुलासे.

Advertisement
X
कैलाश सत्यार्थी
कैलाश सत्यार्थी

Advertisement

साल के सबसे पसंदीदा टीवी शो केबीसी 9 में केबीसी 2017 का ग्रांड फिनाले में कुछ ऐसा देखने और सुनने को मिला जिसने ना केवल दर्शकों बल्कि शो के होस्ट अमिताभ को भी झकझोर के रख दिया. जानें आखि‍र ऐसा क्या हुआ:

बंद होगा अमिताभ बच्चन का गेम शो KBC, ये 3 नये शो लेंगे जगह

दरअसल केबीसी के सोमवार को ऑन एयर हुए शो में नोबेल पीस पुरुस्कार जीतने वाले जाने माने सोशल एक्टिविस्ट कैलाश सत्यार्थी अपनी पत्नी के साथ हॉट सीट पर बैठे. बाल-श्रम के विरुद्ध और बाल अधि‍कारों पर लगातार कैंपेन चलाने वाले कैलाश सत्यार्थी इससे पहले गेम शुरू करते अमिताभ ने उनसे एक किस्से के बारे में पूछा जब उन पर हमला किया गया था. कैलाश ने इस कि‍स्से के अलावा बच्चों के साथ समाज में हो रही ज्यादती की जो कहानी सुनाई उसे सनुकर सभी सन्न रह गए.

Advertisement

KBC-9 की पहली करोड़पति, नहीं दे पाईं 7 करोड़ के सवाल का जवाब

देश में बच्चों की दयनीय स्थि‍त के बारे बात करते हुए कैलाश ने एक दिल दुखा देने वाले वाकया का जिक्र किया. कैलाश सत्यार्थी ने उन पर हुए हमले के वाकये को बताते हुए कहा सर्कस में काम करने वाले 13 से 14 साल के बहुत से बच्चे बच्च‍ियों का शोषण हो रहा था. जब सत्यार्थी ने इसके खि‍लाफ आवाज उठाई और सर्कस मालिकों के चंगुल से इन बच्चों को छुड़ाने की कोशिश करनी चाही तो उन पर हमला कि‍या. सर्कस मालिकों द्वारा किए जा रहे शोषण का शि‍कार हुई बच्चि‍यों की हालत को बयां करते हुए कैलाश ने शो पर बताया किस तरह अगर बच्च‍ियां सर्कस में अच्छा परफॉर्म करती थीं तो सर्कस मालिक उन्हें इनाम के तौर पर उनका रेप करते थे और अगर बुरा करती थीं तब भी सजा के रूप में उनका रेप किया जाता था.

भारत के सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी और पाक की मलाला को शांति का नोबेल

लगातार चाइल्ड राइट्स के ऊपर काम कर रहे कैलाश लाखों बच्चों का बचपन बचाने में कामयाब रहे हैं. केबीसी शो के जरिए देश में बच्चों की भयानक स्‍थि‍त को बयां करने वाले कैलाश सत्यार्थी की इन बातों से एक शख्‍सियत इत्तेफाक नहीं रखती हैं. जानी मानी लोक गायि‍का मालिनी अवस्थी ने शो पर कैलाश सत्याथी द्वारा बताए गए वाकयों को लेकर ट्वीट किया, 'देश और समाज इतना बुरा भी नहीं जितना कैलाश सत्यार्थी बता रहे हैं. @KBCsony में समाज का ऐसा नकारात्मक चेहरा पेश करना कहीं से सही नही @SonyTV.'

Advertisement

यही नहीं कैलाश ने देश में बच्चों की भयानक स्थति को लेकर और भी कई खुलासे किए.

Advertisement
Advertisement